रियलमी 11 प्रो 5G सीरीज के स्मार्टफोन देश में जून में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने मई 2023 में Realme 11 Pro 5G Series से पर्दा उठाया था। Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन को FCC, TDRA समेत कई सर्टफिकेशन पर भी लिस्ट किया गया था। इससे पता चला था कि चीनी और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले वेरियंट एक जैसे होंगे। फ्लिपकार्ट ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा कर दिया है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए ब्रैंड एंबेसडर होंगे।
याद दिला दें कि Realme 6 Series के लिए कंपनी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया था। 91Mobiles की एक रिपोर्ट में भी लीक तस्वीर से शाहरुख खान के एंबेसडर बनने का खुलासा हुआ था।
शाहरुख होंगे रियलमी के अगले ब्रैंड एंबेसडर
फ्लिपकार्ट की माइक्रो-साइट से खुलासा हुआ है कि आने वाले रियलमी स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने बॉलीवुड किंग और रियलमी के बीच पार्टनरशिप हुई है। माइक्रो-साइट से शाहरुख खान के हाथ में Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन पकड़े हई तस्वीर का भी खुलासा हुआ है। साइट पर यह बताया गया है कि आने वाले रियलमी स्मार्टफोन के साथ वह अगले कदम के लिए तैयार है।
जहां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि SRK ने सिर्फ आने वाली रियलमी 11 प्रो सीरीज के लिए रियलमी के साथ पार्टनरशिप की है। जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि वह रियलमी के नए ब्रैंड एंबेसडर हैं। बता दें कि रियलमी बड़े स्तर पर रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन के कैमरे का प्रचार कर रही है। कंपनी ने आने वाली डिवाइस के लिएल ‘Leap-forward camera’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। प्रो+ वेरियंट में 200MP ISOCELL HP3 सेंसर दिया जाएगा।
Realme 11 Pro 5G, Realme 11 Pro+ 5G Specifications
रियलमी 11 प्रो 5G और रियलमी 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। इन दोनों डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है।
Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G में मुख्य फर्क कैमरा सेटअप का है। रियलमी 11 प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिए गए हैं। डिस्प्ले पर पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme 11 Pro स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। रियलमी ने स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। दोनों फोन को पावर देने के लिए 4870mAh की बैटरी दी है। प्रो+ वेरियंट 100W जबकि प्रो वेरियंट 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।