scorecardresearch

Samsung Fold से लेकर iPhone तक, यहां से मिल रहे हैं ब्रांड न्यू से कम दाम में ये 4 फोन

Second hand Smartphone on olx: OLX पर Samsung Fold से लेकर तीन कैमरा वाला iPhone 12 Pro भी मिल रहा है। इसके अलावा यहां से 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला रेडमी का फोन भी मिल रहा है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

second hand iqoo phone, second hand best smartphone, second hand fold phone
Samsung Fold phone। (फोटोः अमेजन )

सैमसंग फोल्ड में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र उसका डायरी की तरह फोल्ड होने वाली स्क्रीन है। इन स्मार्टफोन की कीमत काफी होती है। इन फोन में एक नहीं बल्कि दो स्क्रीन पाई जाती हैं। इनमें से एक बाहर की तरफ छोटी स्क्रीन होती है, जबकि अंदर की तरफ टैब की तरह बड़ी स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा आईफोन और आईक्यू ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। आइये जानते हैं OlX पर मिलने वाले सेकेंड हैंड 4 स्मार्टफोन के बारे में।

Samsung Fold price in india

Samsung Fold 1 को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था। ओएलएक्स पर यह फोन 59 हजार रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 1,14,490 रुपये है। इसके साथ चार्जर और इयरबड्स मिल रहे हैं। इस फोन में 4235 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 7.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

iqoo7 legends

इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल ही लॉन्च किया गया है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ओएलएक्स पर लिस्टेड है। सेलर द्वारा इस फोन को दो महीने से कम पुराना बताया है। साथ ही इसमें सभी ओरिजिन असेसरीज मिलती हैं। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। अमेजन पर इस 5जी फोन की कीमत 39990 रुपये है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.62 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Iphone 12pro

Iphone 12pro को सेकेंड हैंड कंडिशन में ओएलएक्स से 72 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ब्रांड न्यू Iphone 12pro की कीमत 1,15,900 रुपये है। इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें तीनों में 12-12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सामने की तरफ भी 12 ही मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन ए12 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है।

Redmi Note 10 Pro max

Redmi Note 10 Pro max को भारत में इस साल मार्च के दौरान लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। ओएलएक्स पर मिलने वाला यह फोन 17499 रुपये में मिल रहा है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ब्रांड न्यू की कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडीआर 10 के सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इस फोन में 5020 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें यूजर्स 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 11-09-2021 at 09:57 IST
अपडेट