Samsung Galaxy Unpacked 2023 Event India Time: सैमसंग अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S23 Series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Samsung Unpacked 2023 इवेंट में नई गैलेक्सी एस23 सीरीज से पर्दा उठाया जाएगा। सैमसंग के इस इवेंट को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में Masonic Auditorium में आयोजित किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इन नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 में लॉन्च होने वाले नए प्रॉडक्ट्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy S23 Series to Launch in Galaxy Unpacked 2023
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट, ट्विटर, पेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 1 फरवरी को रात 11.30 बजे से शुरू होगी। इस इवेंट में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी नोटबुक को भी नई डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च कर सकती है।
What to expect from the Galaxy S23 series
बात करें गैलेक्सी एस23 सीरीज के लुक की तो उम्मीद है कि इसमें पिछली Galaxy S22 Series वाली ही डिजाइन मिलेगी। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में, गैलेक्सी ए22 अल्ट्रा जैसी ही कर्वड डिजाइन और एक बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 100x हाइब्रिड ज़ूम तक सपोर्ट के साथ ड्यूल 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे।
गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इन दोनों फोन में गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की तरह थोड़ा से उभरा हुआ कैमरा बंप के साथ यूनीक लुक मिलेगा।
गैलेक्सी एस23 सीरीज के तीनों वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। Galaxy S23 और Galaxy S23+ स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।
डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी एस23 और एस23+ में फुलएचडी+ स्क्रीन मिलेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हाल ही में पता चला था कि गैलेक्सी एस23 सीरीज में बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
इसके अलावा गैलेक्सी एस23 सीरीज में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड कस्टम OneUI 4.1 स्किन मिलेगी। स्मार्टफोन में कम से कम तीन बड़े ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। एक लेटेस्ट लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि पिछली गैलेक्सी एस22 सीरीज की तुलना में नई एस23 सीरीज की कीमत ज्यादा होगी। बेस मॉडल को कम से कम 7000 रुपये तक ज्यादा कीमत के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।