scorecardresearch

200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होंगे सैमसंग के नए स्मार्टफोन, नई रिपोर्ट में खुलासा

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को 200MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung | Samsun Galaxy S24 Series | Samsung Smartphone
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी लीक

Samsung Galaxy S-Series में कंपनी अपने सबसे बड़े फ्लैगशिप फोन लॉन्च करती है। सैमसंग गैलेक्सी एस-सीरीज के तहत 2023 में कंपनी ने Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए। लेकिन लॉन्च के करीब दो महीने बाद ही Samsung Galaxy S24 Series के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी की नई Galaxy S24 Series के बारे में जानकारी सामने आ गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को लेकर एक लीक में पता चला है कि नए फ्लैगशिप फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। गौर करने वाली बात है कि 2024 की शुरुआत में एस24 सीरीज एंट्री करेगी।

SamLover नाम के एक टिप्स्टर ने आने वाली गैलेक्सी एस24 सीरीज की डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरे से जुड़ी जानकारी पोस्ट की है। आपको बताते हैं Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Gaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकएशन्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy S24 Ultra Leaked

SamLover का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में QHD+ स्क्रीन के साथ सुपर AMOLED पैनल मिलने की उम्मीद है। जैसा कि हमने बताया, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस सीरीज का पहला फोन होगा।

इसके साथ ही पब्लिकेशन से यह भी खुलासा किया है कि इन तीनों सैमसंग डिवाइस में कौन से स्पेसिफिकेशन्स कॉमन होंगे। गैलेक्सी एस24 सीरीज में ऐंड्रॉयड 14 OS बेस्ड OneUI 6 मिलेगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आने वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर होगा। पिछली सीरीज के मुकाबले कैमरा फीचर्स अपग्रेड होंगे। गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल HP2 सेंसर दिया गया है और इसे बेहतर रिव्यूज मिले हैं। अगर यह रिपोर्ट सही है तो इसका मतलब है कि सभी एस24 सीरीज स्मार्टफोन में पावरफुल सेंसर दिए जाएंगे।

इसके अलावा, लीक में दावा किया गया है कि इन स्मार्टफोन में बेहतर ज़ूमिंग क्षमता मिलेगी। सैमसंग आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है, इनमें सैटलाइट कनेक्टिविटी भी शामिल है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 15:59 IST
अपडेट