Samsung Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra comparision: सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी की नई Galaxy S23 Series का यह सबसे किफायती हैंडसेट है। गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा की डिजाइन में पिछले Galaxy S22 Ultra वाली झलक मिलती है। नए एस23 अल्ट्रा में पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर कैमरा सिस्टम और डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रुपये है और यह गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की तुलना में ज्यादा महंगा है। बात करें गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की तो यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर करीब 90,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में क्या फर्क है? जानें इन दोनों फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra Design, display
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन देखने में काफी हद तक गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में पिछले एस22 अल्ट्रा की तुलना में ज्यादा फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोन में 6.8 इंच फुलेचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
दोनों फ्लैगशिप फोन में मेटल फ्रेम और ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ प्रीमियम लुक मिलता है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में पहल जेनरेशन वाला गोरिल्ला ग्लास विक्टस जबकि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन लैवेंडर, ग्रीन, क्रीम और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है जबकि एस22 अल्ट्रा को फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और बरगंडी कलर में खरीदा जा सकता है।
Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra Ram, Storage, Chipset
नए गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 512 जीबी व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। नई गैलेक्सी सीरीज के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया दया है। इस स्मार्टफोन में 8 व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra Cameras
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 100x हाइब्रिड ज़ूम तक के साथ 10 मेगापिक्सल के दो टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं।
वहीं गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं।
Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra Battery
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 5000mAh बैटरी दी गई है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट रती है। दोनों फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में थोड़ी ज्याद बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।