Samsung Galaxy S23 Ultra Price cut: Samsung ने फरवरी 2023 में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को नई Galaxy S23 Series के तहत लॉन्च किया था। नई सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy S23 Ultra, Galaxy S23+ और Galaxy S23 स्मार्टफोन पेश किए थे। गैलेक्सी एस23 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन देश में ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल प्लैटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अब सैमसंग ने इन स्मार्टफोन पर कुछ नए ऑफर्स का ऐलान किया है। नए प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन को लेने पर 18,000 रुपये तक के फायदा उठाया जा सकता है।
सैमसंग ने ऐलान किया है कि ग्राहक Galaxy S23 Ultra को खरीदने पर 18,000 रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसके अलावा 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर की जा रही है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा एक कैमरा-सेंट्रिक फोन है और इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सैमसंग का कहना है कि फोन से रात में बेहतरीन तस्वीरें आएंगी और कंपनी ने इसे Nightography नाम भी दिया है। इसके अलावा यूजर्स 5,209 रुपये हर महीने देकर फोन को 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं। अगर आप पुराने फोन के बदले नया गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा खरीदते हैं तो 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इन ऑफर्स के बाद फोन को 59,999 रुपये तक में लिया जा सकता है।
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को देश में 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। पुराने फोन को बदलने पर 47,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड के साथ गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा पर 8,000 रुपये तक छूट मिल जाएगी। जिसके बाद फोन की कीमत 59,999 रुपये रह जाएगी।
Samsung Galaxy S23 Offer
गैलेक्सी एस23 और एस23 प्लस खरीदने पर 13,000 रुपये तक के बेनिफिट और 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का फायदा लिया जा सकता है। फोन को 3,125 रुपये की कीमत पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ भी लिया जा सकता है। ग्राहकों को गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 प्लस खरीदने पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।
भारत में गैलेक्सी एस23 को74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 79,999 रुपये थी। हैंडसेट को फैंटम ब्लैक, लैवेंडर, ग्रीन और क्रीम कलर में उपलब्ध कराया गया है।
गैलेक्सी एस23 प्लस के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 94,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 512 जीबी स्टोरेज को 1,04,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। यह स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
तीनों गैलेक्सी एस23 सीरीज स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का कहना है कि देश में बेची जा रही सभी यूनिट, कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर की जा रही हैं।