Samsung Galaxy S23 Series Price revealed in india: सैमसंग ने Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में नई गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च कर दी। नई सीरीज में कंपनी ने Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन उपलब्ध कराए हैं। Galaxy S23 Series के इन तीनों नए स्मार्टफोन में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने तीनों नए गैलेक्सी एस23 सीरीज स्मार्टफोन की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है। जानें नए सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+, Galaxy S23 Ultra price in India
सैमसंग गैलेक्सी एस23 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 74,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
गैलेक्सी एस23+ के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 94,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,04,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,34,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग के तीनों नए हैंडसेट की बिक्री 17 फरवरी से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन चार अतिरिक्त कलर- रेड, ग्रेफाइट, लाइम और स्काई ब्लू कलर में भी लिया जा सकेगा। लेकिन ये कलर्स एक्सक्लूसिव तौर पर सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
सैमसंग ने यह भी पुष्टि कर दी है कि सभी नए फ्लैगशिप फोन को भारत में ही बनाया जाएगा।
Samsung Galaxy S23 specifications
गैलेक्सी एस23 में 6.1 इंच फुलएचडी+ (2,340 x 1,080 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 स्किन दी गई है। हैंडसेट में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। स्मार्टफोन में कस्टम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और 8GB रैम ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एस23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गआ है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड-ऐंगल सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। यह फोन अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।
Galaxy S23 में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 170.9×146.3×7.6 मिलीमीटर है। इसका वजन 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
Samsung Galaxy S23+ specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस23+ में भी स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस23 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। प्लस वेरियंट में 6.6 इंच फुलएचडी+ (2,340 x 1,080 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। फोन में कस्टमाइज्ड स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोससेर है। हैंडसेट में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
गैलेक्सी एस23+ में कंपनी ने गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन वाले ही रियर और फ्रंट कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। नए गैलेक्सी एस23+ में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट एस23+ में 4700mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 76.2 x 157.8 x 7.6 मिलीमीटर और वज़न करीब 196 ग्राम है।
Samsung Galaxy S23 Ultra specifications
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सैमसंग की नई सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन में 6.8 इंच एज QHD+ (3,088 x 1,440 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो कस्टमाइज्ड है। फोन में 12GB तक रैम मिलती है। स्मार्टफोन में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 10x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर भी दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है। फोन में 15W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप हैंडसेट का डाइमेंशन 78.1 X 163.4 X 8.9mm और वज़न करीब 234 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में S Pen सपोर्ट दिया गया है और हैंडसेट के साथ स्टायलस मिलता है। स्मार्टफोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।