Samsung जल्द अपनी M-Series का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एम04 को हाल ही में WiFi Alliance, BIS और Bluetooth SIG वेबसाइट पर देखा गया था। आने वाले एम-सीरीज फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। गैलेक्सी एम04 का सपोर्ट पेज लाइव है जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस गैलेक्सी ए04ई का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। अब इस फोन को Google Play Console डेटाबेस पर देखा गया है।
गैलेक्सी एम04 की गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। इस लिस्टिंग को सबसे पहले MyFixGuide ने सार्वजनिक किया है। आपको बताते हैं आने वाले सैमसंग फोन के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy M04 Details
सैमसंग गैलेक्सी एम04 की Google Play Console लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन में 720 × 1600 पिक्सल रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन की डेनसिटी 300 पीपीआई है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। आने वाले M-Series स्मार्टफोन में 3 GB रैम और ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम04 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6765 प्रोसेसर दिया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU मिलता है। इससे पहले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ देखा गया था।
लेटेस्ट लिस्टिंग से भी गैलेक्सी एम04 के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। इससे पता चलता है कि गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए04ई का ही रीब्रैंडेड वर्जन हैगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए04ई के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…
गैलेक्सी ए04ई में एचडी+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में 6.5 इंच स्क्रीन है जिस पर इनफिनिटी-V नॉच दी गई है। गैलेक्सी ए04ई में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Galaxy A04e में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी ए04ई का डाइमेंशन 164.2 × 75.9 × 9.1 मिलीमीटर और वज़न करीब 188 ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी ए04ई को औरेंज कॉपर, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। बजट A-Series स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।