Samsung Galaxy F14 Launched: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एफ सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F14 को भारत में 15000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच डिस्प्ले, 128 जीबी स्टोरेज जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि हाल ही में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी-ए सीरीज के दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G देश में लॉन्च किए थे। आपको बताते हैं लेटेस्ट बजट सैमसंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ14 की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy F14 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एफ14 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की दाम 14,490 रुपये है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को OMG ब्लैक, GOAT ग्रीन और BAE पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। नया सैमसंग फोन 30 मार्च 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइ फ्लिपकार्ट और सैमसंग की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F14 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ14 स्मार्टफोन में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और Infinity V नॉच के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है।
नए गैलेक्सी एफ14 में सैमसंग का एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर दिया गया है जो 5nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन में दी गई स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
Galaxy F14 में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच में स्थित है। जबकि रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड One UI Core 5.1 के साथ आता है। हैंडसेट में दो बड़े ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।