Samsung Galaxy Book 3 Ultra Laptop Launched: Samsung ने आखिरकार 7 फरवरी को आयोजित Unpacked 2023 इवेंट में Galaxy S23 Series से पर्दा उठा दिया। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इस इवेंट में Galaxy Book Notebook मॉडल का भी ऐलान किया। Samsung Galaxy Book 3 Ultra कंपनी के नए लैपटॉप में सबसे प्रीमयम है। इवेंट में सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा के अलावा Galaxy Book 3 Pro 360 और Book 3 Pro लैपटॉप से भी पर्दा उठाया। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा तीनों लैपटॉप में सबसे हाई-परफॉर्मेंस ऑफर करने वाला लैपटॉप है। आपको बताते हैं नए प्रीमियम सैमसंग लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy Book 3 Ultra Specifications, Features
सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा में 16 इंच डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह लैपटॉप Intel Core i9-13900H CPU के साथ आता है जबकि ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce RTX 4070 GPU दिया गया है। लैपटॉप में 32GB रैम का ऑप्शन मिलता है।
सैमसंग के इस प्रीमियम लैपटॉप में फुल साइज़ बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है और इसमें Windows Precision ट्रैकपैड मिलता है। इस लैपटॉप में फुलएचडी वेबकैम दिया गया है जिसके चलते गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। नए सैमसंग नोटबुक में Thunderbolt 4 (यूएसबी टाइप-सी पोर्ट), यूएसबी 3.2 टाइप-ए पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Book 3 Ultra लैपटॉप को 76Wh की बैटरी से पावर मिलती है। कंपनी ने डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है जिसके साथ बैटरी खत्म होने पर तेजी से रिचार्ज होती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से इंस्टॉल आता है। लैपटॉप में Expert RAW Auto Share फीचर भी है जिसके जरिए आसानी से गैलेक्सी स्मार्टफोन से लैपटॉप लैपटॉप में फोटोज को ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में Galaxy Book Smart Switch, Private Share, Quick Share, Samsung Multi Control, Samsung Pass, Secon Screen और Studio Mode जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। गैलेक्सी बुक स्मार्ट स्विच फीचर के साथ किसी पुराने कंप्यूटर के जरिए डेटा को आसानी से गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा में ट्रांसफर किया जा सकता है।