Samsung Galaxy A14 4G Launched: सैमसंग ने जनवरी 2023 में अपने गैलेक्सी ए14 5G से पर्दा उठाया था। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने मलेशिया में Samsung Galaxy A14 4G लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी को 6.6 इंच आईपीएस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें Samsung के नए गैलेक्सी ए14 4जी में क्या-कुछ है खास। जानें इसके बारे में…
Samsung Galaxy A14 4G price
सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी की मलेशिया में होने वाली कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है। हैंडसेट को ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और डार्क रेड कलर में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में सैमसंग की इस डिवाइस को दूसरे देशों में भी उपलब्ध कराया जाए।
Samsung Galaxy A14 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए14 में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2408 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सिक्यॉरिटी के लिए सैमसंग के इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
सैमसंग के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं।
Samsung Malaysia के मुताबिक, गैलेक्सी ए14 4जी में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि फोन में हीलियो G80 चिपसेट दिया जाएगा। हैंडसेट में 6GB रैम, 128GB स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड One UI 5 दिया गया है।
गैलेक्सी ए14 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 201 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 167.7 x 78 x 9.1mm है।