World’s bestselling Android Phone: रिसर्च फर्म Counterpoint Research की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में साल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में टेक दिग्गज Apple का वर्चस्व रहा और टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में 8 सिर्फ आईफोन थे। इस लिस्ट में सिर्फ दो ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन Samsung Galaxy A13 और Galaxy A05 ही अपनी जगह बना सके। चीन की स्मार्टफोन कंपनियां Xiaomi, OnePlus, Vivo, Oppo को भी इस लिस्ट में कोई नंबर नहीं मिला।
बात करें सैमसंग गैलेक्सी ए13 की तो बेस्ट सेलिंग टॉप-10 स्मार्टफोन में यह फोन चौथे नंबर पर रहा। जबकि गैलेक्सी ए03 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में दसवें नंबर पर अपनी जगह बना सका। जबकि iPhone 13 स्मार्टफोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा और नंबर 1 पर लिस्ट में है।
Samsung Galaxy A13 5G Price, Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी को ऐमजॉन इंडिया पर 14,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन को ऐमजॉन से 809 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। पार्टनर ऑफर्स के तहत फोन को ऐमजॉन से लेने पर 6 महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी ए13 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी V डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग का यह फोन यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर के साथ आता है।
Samsung Galaxy A03 Price, Specifications
गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन को 8,290 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह फोन 350 रुपये तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन को ऐमजॉन से लेने पर पार्टनर ऑफर के तहत 6 महीने का Spotift Premium सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ एचडी+ इनफिनिटी V डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। गैलेक्सी ए03 में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इस फोन में मौजूद है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है।
ऐप्पल आईफोन का रहा जलवा
आईफोन 13 के बाद सबसे ज्यादा iPhone 13 Pro Max और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन बिके। डेटा के मुताबिक,सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2022 में टॉप-सेलिंग आईफोन में iPhone 14 Pro Max रहा।
iPhone 13 Pro पांचवे, iPhone 12 छठवें, iPhone 14 सातवें, iPhone 14 Proआठवें और iPhone SE 22 ने नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई। काउंटरपॉइन्ट का कहना है कि 2023 में इन टॉप-10 स्मार्टफोन का मार्केट शेयर बढ़ेगा।