Reliance Jio ने पेश किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में महीने भर चलाएं इंटरनेट, जानें अन्य रिचार्ज भी
Reliance Jio ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए 5 नए डाटा प्लान को लॉन्च किया है। शुरुआती प्लान 22 रुपये का है, जिसमें 28 दिन की वेलिडिटी के साथ 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये का भी प्लान है।

Reliance Jio ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए 5 नए डाटा प्लान को लॉन्च कि1650781, 1650822या है, जिनमें आपको जरूरत के मुताबिक, इंटरनेट डाटा और अन्य बेनेफिट्स मिलेंगे। इनमें शुरुआती प्लान 22 रुपये का है, जिसमें 28 दिन की वेलिडिटी के साथ 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये का भी प्लान है। आइये विस्तार से जानते हैं इन डाटा प्लान के बेनेफिट्स और वेलिडिटी के बारे में।
Reliance Jio : 22 रुपये का प्लान
Reliance Jio के 22 रुपये के रिचार्ज प्लान में कुल 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो सिक्यॉरिटी के साथ जियो न्यूज ऐप का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Reliance Jio : 52 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो फोन यूजर्स 52 रुपये का डाटा प्लान भी ले सकते हैं, जिसमें 28 दिन की वेलिडिटी के साथ कुल 6जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें कलिंग या फ्री SMS जैसे बेनेफिट्स नहीं मिले हैं। इसमें जियो टीवी समेत जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Reliance Jio phone 5 New Data Plans know price Benefits
Reliance Jio Plans | Total Data | Validity | Benefits |
Rs 22 | 2GB | 28 Days | JioTV, JioCinema, JioSecurity and JioNews. |
Rs 52 | 6GB | 28 Days | JioTV, JioCinema, JioSecurity and JioNews. |
Rs 72 | 0.5GB Daily Data | 28 Days | JioTV, JioCinema, JioSecurity and JioNews. |
Rs 102 | 1GB Daily Data | 28 Days | JioTV, JioCinema, JioSecurity and JioNews. |
Rs 152 | 2GB Daily Data | 28 Days | JioTV, JioCinema, JioSecurity and JioNews. |
Reliance Jio : 72 रुपये का प्लान
अगर आपको मौजूदा प्लान में इंटरनेट डाटा कम पड़ता है तो यह प्लान आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस डाटा पैक के तहत प्रतिदिन 500 एमबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। डेटा सीमा समाप्त होने के बाद कंपनी 64Kbps की स्पीड देती है। इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
Reliance Jio : 102 रुपये का प्लान
Reliance Jio के इस डाटा प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसमें आप कुल 28जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही इसमें भी जियो टीवी समेत जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Reliance Jio : 152 रुपये वाला प्लान
अगर आप इंटरनेट डाटा की खपत ज्यादा करते हैं तो 152 रुपये का प्लान प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा देगा। डाटा प्लान होने के चलते इसमें कॉलिंग और मैसेज की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।