Reliance Jio, Airtel और Vi के ये हैं 56 दिन की वेलिडिटी वाले सस्ते प्लान, शुरुआती कीमत 399 रुपये
Reliance Jio, Airtel, Vi: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के यूजर्स के लिए हैं ये 56 दिन की वेलिडिटी वाले सस्ते प्लान। इनकी शुरुआती कीमत 399 रुपये है। इसमें आपको रुपये बचाने का भी मौका मिलेगा।

Reliance Jio, Airtel, Vi: रिलायंस जियो, एयरटेल या वोडाफोन के यूजर्स हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्लान, जिनमें आपको 56 दिन की वेलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें डेली 1.5जीबी डाटा और अनिलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही इन सस्ते प्लान में आपको रुपये बचाने का भी मौका मिलेगा।
रिलायंस जियो, एयरटेल या वोडाफोन के इन रिचार्ज का सबसे बड़ा फायदा है कि ये लगभग दो महीने तक चलते हैं। अगर आप डुअल सिम फोन चलाते हैं तो यह आपके लिए बड़ा ही फायदेमंद साबित होगा। आप एक महीने एक सिम का रिचार्ज कराइये और दूसरे महीने दूसरी सिम का रिचार्ज कराइये तो आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा।
Reliance Jio Price 399 Rs
रिलायंस जियो का एक 399 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इसमें 56 दिन की वेलिडिटी है और कुल 84 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही 100SMS प्रतिदिन मिलते हैं। कंपनी इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है। इस रिचार्ज प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया गया है। इसके साथ ही 598 रुपये का भी रिचार्ज है, जिसमें प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है।
Airtel Price 399 Rs
Reliance Jio की तरह ही एयरटेल भी 399 रुपये का प्लान देता है, जिसमें रोजाना 1.5जीबी इंटरनेट डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। कंपनी 56 दिन की वेलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है। इस प्लान में
Airtel Xstream Premium, Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
VI (VODAFONE IDEA) Price 399 Rs
वोडाफोन के इस प्लान में 56 दिन की वेलिडिटी और प्रतिदिन 1.5डीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही डेली 100 SMS मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग है। इसमें एप पर 5जीबी एक्सट्रा डाटा मिलता है और Binge All Night Offer भी है, जिसके तहत रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट चलाने का मौका मिलता है।