Reliance Jio True 5G Launched: Reliance Jio देश में 5G Services (5जी सर्विस) उपलब्ध कराने में सबसे आगे है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली टेलिकॉम कंपनी ने अब 27 नए शहरों में True 5G नेटवर्क रोल आउट कर दिया है। इसके साथ ही अब देशभर के 331 शहरों में जियो 5जी सर्विस उपलब्ध हो गई है। नए शहरों में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।
रिलायंस जियो का इरादा साल 2023 के आखिरक तक सभी 22 टेलिकॉम सर्किल में 5जी पहुंचाने का है। बता दें कि फिलहाल बिना किसी अतिरिक्त चार्ज लिए कंपनी 331 शहरों में 5G Services ऑफर कर रही है। जानें देश के किन शहरों में Jio True 5G नेटवर्क उपलब्ध कराया गया है।
Reliance Jio True 5G Services पाने वाले नए शहर
फिलहाल जियो ने 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जियो 5जी सर्विस लॉन्च की है।
- केरल के चंगनासेरी, मूवाट्टुपुड़ा, कोडुन्गल्लुर
- मध्य प्रदेश के कटनी मुड़वारा
- उत्तर प्रदेश के रामपुर
- पश्चिम बंगाल के बांकुरा
- महाराष्ट्र के सतारा
- पंजाब के पठानकोट
- आंध्र प्रदेश के ताड़पत्री
- छत्तीसगढ़ के भाटापारा
- जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग
- कर्नाटक के भद्रावती, रामनगरा, दोडबल्लापुर, चिंतामणीतमिलनाडु के पोल्लाची, कोविलपट्टी
- तेलंगाना के सिद्दिपेट, संगारेड्डी, जगित्याल, कोठागुडम, कोदड़, तंदूरस, ज़ाहिराबाद, निर्मल
Jio Welcome Offer
अगर आप उन शहरों में रह रहे हैं जहां Jio True 5G उपलब्ध है तो आप Jio Welcome Offer का फायदा उठा सकते हैं। जियो वेलकम ऑफर के तहत जियो 5जी ग्राहकों को 1Gbps की स्पीड से बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर किया जा रहा है।
जियो, इनवाइट सिस्टम के जरिए Jio Welcome Offer के साथ 5G नेटवर्क ऑफर कर रही है। जिन यूजर्स के पास जियो सिम कार्ड और 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है और वे 5G नेटवर्क वाले शहर में हैं तो जियो 5G इस्तेमाल कर सकते हैं। इनवाइट रिसीव करने पर जियो यूजर्स को ऐक्टिव रिचार्ज के तहत अतिरिक्त अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा।
अतिरिक्त 5G डेटा तब तक काम करेगा, जब तक कि यूजर के पास एक वैलिड ऐक्टिव बेस प्लान है। इनवाइट पाने वाले ग्राहकों को नोटिफिकेशन के जरिए सूचना भेजी जाएगी। यूजर अपने MyJio ऐप में जाकर इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
14 फरवरी -2023
हिमाचल प्रदेश – शिमला, हमीरपुर, नादौन और बिलासपुर
गुजरात- अंकलेश्वर और सावरकुंडला
मध्यप्रदेश- छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा और सागर
महाराष्ट्र- अकोला और परभणी
पंजाब- बठिंडा, खनना और मंडी गोबिंदगढ़
राजस्थान- भीलवाड़ा और श्री गंगानगर, सीकर
उत्तराखंड- काठगोदाम, ऋषिकेश, रुद्रपुर
इससे पहले नॉर्थ-ईस्ट सर्किल के सभी 6 राज्यों की राजधानियों को जियो ने ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट कर दिया था।
अरुणाचल प्रदेश – ईटानगर
मणिपुर- इम्फाल
मेघालय- शिलांग
नागालैंड- कोहिमा, दीमापुर
त्रिपुरा- अगरतला
October 4, 2022: Delhi, Mumbai, Varanasi, Kolkata (दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता)
October 22, 2022: Nathdwara, Chennai (नाथद्वारा, चेन्नई)
November 10, 2022: Bengaluru, Hyderabad (बेंगलुरू, हैदराबाद)
November 11, 2022: Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad (गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद)
November 23, 2022: Pune (पुणे)
November 25, 2022: 33-districts of Gujarat (गुजरात के 33 जिले)
December 14, 2022: Ujjain temples (उज्जैन के मंदिर)
December 20, 2022: Kochi, Guruvayur temple (कोच्चि, गुरुवायूर मंदिर)
December 26, 2022: Tirumala, Vijayawada, Vishakhapatnam, Guntur (तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर)
December 28, 2022: Lucknow, Trivandrum, Mysuru, Nashik, Aurangabad, Chandigarh, Mohali, Panchkula, Zirakpur, Kharar, Derabassi (लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूरु, नाशिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी)
December 29, 2022: Bhopal, Indore (भोपाल, इंदौर)
January 5, 2023: Bhubaneshwar, Cuttack (भुवनेश्वर, कटक)
January 6, 2023: Jabalpur, Gwalior, Ludhiana, Siliguri (जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, सिलीगुड़ी)
January 7, 2023: Jaipur, Jodhpur, Udaipur (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर)
January 9, 2023: Agra, Kanpur, Meerut, Prayagraj, Tirupati, Nellore, Kozhikode, Thrissur, Nagpur, Ahmednagar (आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोरे, कोजहिकोडे, थ्रिस्सूर, नागपुर, अहमदनगर)
January 10, 2023: Guwahati, Hubli-Dharwad, Mangalore, Belgaum, Chertala, Warangal, Karimnagar, Solapur (गुवाहाटी, हुबली-धारवाड़, मंगलौर, बेलगाउं, चिरतला, वारंगल, करीमनगर, सोलापुर)
January 11, 2023: Dehradun (देहरादून), तमिलनाडु के कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली,सेल्लम, होसुर और वेल्लोर
17 जनवरी 2023- बरेली, आंध्रप्रदेश के काकीनाडा और कुरनूल, असम के सिलचर, कर्नाटक के दावनगिरी, शिवमोगा, बीदर, होसपेट और गडग-बेतागेरी, केरल के मल्लप्पुरम, पलक्कड़, को्टायम और कुन्नूर, तमिलनाडु का तिरुपुर, तेलंगाना के निजामाबाद और खम्मम





