Redmi Note 9T हुआ लॉन्च, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर समेत मिलेंगी ये खासियतें
Redmi Note 9T Price: Xiaomi ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9टी, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर जरूरी डिटेल।

Redmi Note 9T Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 9टी को लॉन्च कर दिया है। इस Redmi Mobile फोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आइए आपको रेडमी नोट 9टी की कीमत और हैंडसेट के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Redmi Note 9T Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू है। फोन में 4 जीपबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
बैटरी: 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगे हुए ये 7 Smart Tv मॉडल्स, 3 हजार तक बढ़ी कीमतें
Redmi Note 9T Price
रेडमी नोट 9टी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (लगभग 20,500 रुपये) है। फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 269 यूरो (लगभग 24,100 रुपये) है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत बेस वेरिएंट 199 यूरो (लगभग 17,900 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट 249 यूरो (लगभग 22,400 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।