Redmi Note 12 Pro and Redmi Note 12 Pro Plus Launched in India: Xiaomi के रेडमी ब्रैंड ने भारत में आखिरकार अपनी Redmi Note 12 series लॉन्च कर दी है। भारत में Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ को उपलब्ध करा दिया गया है। 5 जनवरी 2022 को आयोजित हुए एक इवेंट में Redmi ने इन दोनों प्रो स्मार्टफोन के अलावा Redmi Note 12 5G से भी पर्दा उठाया। रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन डॉल्बी विज़न सपोर्ट, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 12GB तक रैम जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। प्रो प्लस वेरियंट की खासियत है इसमें दिया गया 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। जानें इन दोनों फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी…
Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ Price in india
रेडमी नोट 12 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट स्टारडस्ट पर्पल और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर में आते हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो+ स्मार्टफोन को आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
इन दोनों रेडमी फोन को 11 जनवरी से फ्लिपकार्ट, Mi.com, मी होम स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। ICICI बैंक कार्ड और EMI/एक्सचेंज बोनस के साथ फोन लेने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा रेडमी और शाओमी/मी के फोन एक्सचेंज कर नए स्मार्टफोन को लेने पर 1000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G specifications
रेडमी नोट 12 प्रो 5G और रेडमी नोट 12 प्रो+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 30/60/90/120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G68 MC4 GPU दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आते हैं। ये हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो में अपर्चर एफ/1.88 और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं।
बात करें रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.65 के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं।
दोनों लेटेस्ट रेडमी फोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर भी मिलते हैं। ये स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है और IP53 रेटिंग के साथ आते हैं। इन फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमस, 5G, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। रेडमी नोट 12 में 67W जबकि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 120W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है।