scorecardresearch

200MP कैमरे वाला Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Redmi Note 12 Pro Launched: रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज के दो स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं।

redmi | Redmi note 12 Pro | Redmi note 12 pro+ 5G
रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च

Redmi Note 12 Pro+ 5G Launched in Global Market: Xiaomi ने अपनी मोस्ट-अवेटेड Redmi Watch 3 और Redmi Note 12 Pro Series के स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज में Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। इन दोनों हैंडसेट को 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन 120W तक फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

Redmi Note 12 Pro Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी नोट 12 प्रो 5जी और नोट 12 प्रो+ 5जी में 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। दोनों डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है।

दोनों डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैरी दी गई है। रेडमी नोट 12 प्रो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और रेडमी नोट 12 प्रो+ 120W फआस्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो इन दोनों रेडमी डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रेडमी नोट 12 प्रो में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि नोट 12 प्रो+ में 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL प्राइमरी रियर सेंसर मौजूद है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। दोनों फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi Note 12 Pro Price

रेडमी नोट 12 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 399 यूरो जबकि रेडमी नट 12 प्रो+ 5G की कीमत 499 यूरो रखी गई है। दोनों गैजेट्स आने वाले समय में चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को अलग-अलग रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 15:15 IST