Redmi Note 12 5G Launched: Xiaomi ने भारत में गुरुवार (30 मार्च 2023) को Redmi Note 12 4G और Redmi 12C स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। इसी इवेंट में शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने अपने Redmi Note 12 5G मॉडल के नए वेरियंट का भी ऐलान कर दिया। बता दें कि रेडमी नोट 12 5जी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। यह फोन अभी तक 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था। लेकिन अब डिवाइस ज्यादा स्टोरेज और रैम के साथ मिलता है।
Redmi Note 12 5G Price
रेडमी नोट 12 5जी स्मार्टफोन को अब कंपनी ने 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस में बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। यह फोन 6 अप्रैल से ऐमजॉन इंडिया, Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
रेडमी का यह 5जी फोन मैट ब्लैक, मिस्टिक ब्लू और फ्रॉस्टेड ग्रीन कलर में आता है। ICICI बैंक कार्ड के जरिए स्मार्टफोन खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। शाओमी और रेडमी फोन यूजर्स एक्सचेंज में नया हैंडसेट लेने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
Redmi Note 12 5G Features
रेडमी नोट 12 5जी में 6.7 इंच AMOLED डिस्पले दी गई है जिस पर बीच में पंच-होल मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में बैक पैनल पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है। रेडमी का यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रेडमी नोट 12 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।