Redmi Note 12 4G Launched: Xiaomi ने अपनी Redmi Note 12 Series का नया स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले रेडमी नोट 12 सीरीज के चार मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया था। Redmi Note 12, Note 12 5G, Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन पेश किए थे। लेकिन अब Redmi Note 12 4G से भी पर्दा उठ गया है और यह इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन 30 मार्च को भारत में एंट्री करेगा। फिलहाल फोन ने यूरोप में लॉन्च के साथ ग्लोबल डेब्यू कर लिया है। जानें नए रेडमी स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी डिटेल…
Redmi Note 12 4G Price
रेडमी नोट 12 4जी कंपनी की नोट 12 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल फोन है। डिवाइस को भारत में 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी के इस हैंडसेट को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 229.9 यूरो (करीब 20,600 रुपये) है। हालांकि, शुरुआती सेल में इस फोन को 199.9 यूरो (करीब 17,900 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।
वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 249.9 यूरो (करीब 22,300 रुपये) है। फोन को आइस ब्लू, ऑनिक्स ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi Note 12 4G Specifications
रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2400 x 1080 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिवाइस 1200nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले पर बीच में एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं लेकिन चिन की मोटाई थोड़ी ज्यादा है।
Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप भी मिलता है। रेडमी नोट 12 सीरीज के बाकी फोन की तरह ही इस हैंडसेट में भी कैमरा मॉड्यूल डिजाइन एक जैसी ही है। हालांकि, फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं।
रेडमी नोट 12 4जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर चलता है। प्रोसेसर 6nm पर बेस्ड है और ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610 GPU मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 128 जीबी तक का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी के इस फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। यह फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंट है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है।