Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro स्मार्टफोन्स को 24 मई को लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी शेयर की। रेडमी नोट 11T Pro सीरीज के इन दोनों फोन्स से कंपनी ने Turbo-Level परफॉर्मेंस मिलने का खुलासा किया है। इसके अलावा पता चला है कि Redmi Note 11T Pro+ को दो कलर वेरियंट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीज को ग्लोबल मार्केट्स में पोको की ब्रैंडिंग के साथ लाया जा सकता है।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट रेडमी के ऑफिशल वीबो अकाउंट पर चीन में रेडमी नोट 11 टी प्रो+ और रेडमी नोट 11टी के लॉन्च की जानकारी शेयर की गई। लॉन्च इवेंट को 24 मई भारतीय समयानुसार 4.30 बजे आयोजित होगा। वीबो पर जारी किए गए लेटेस्ट टीजर्स से यह खुलासा हुआ है।
ऑफिशल लॉन्च से पहले, शाओमी ने चीन में Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro के लिए प्री-ऑर्डर्स लेना शुरू कर दिए हैं।
Redmi Note 11T Pro+, Redmi Note 11T Pro specifications
शाओमी ने अभी तक लॉन्च से जुड़ी पूरी जानकारी शेयर नहीं की है। रेडमी नोट 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro को पिछले महीने चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। पहले माना जा रहा था कि ये मॉडल्स Redmi Note 12 Pro Series के हैं।
TENAA लिस्टिंग से पता चला था कि रेडमी नोट 11टी प्रो+ में 4300mAh क्षमता वाली बैटरी हो सकती है। यह फोन मॉडल नंबर 22041216UC के साथ लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग से यह भी पता चला था कि रेडमी नोट 11टी प्रो में 4980mAh बैटरी होगी। फोन का मॉडल नंबर 22041216C है।
रेडमी नोट 11टी प्रो मॉडल्स में 6.6इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ रेजॉलूशन फुलएचडी+ होगा। इसके अलावा फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आएंगे। खबरें हैं कि शाओमी रेडमी नोट 11टी प्रो प्लस और रेडमी नोट 11टी प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट दिए जा सकते हैं। हालांकि, अभी चिपसेट से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की गई है। रेडमी नोट 11टी प्रो को ग्लोबल मार्केट में POCO X4 GT नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है।