Redmi ने अपनी Note Series में लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11SE बुधवार को लॉन्च कर दिया। रेडमी नोट 11एसई स्मार्टफोन को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसी इवेंट में कंपनी ने Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro से भी पर्दा उठाया था। रेडमी नोट 11एसई किफायती 5G स्मार्टफोन है और यह ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ आता है। जानें रेडमी नोट 11 एसई की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Redmi Note 11SE price
रेडमी 11एसई स्मार्टफोन चीन में शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 31 मई से शुरू होगी। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,099 CNY (करीब 13,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 CNY (करीब 16,000 रुपये) है। फोन को डीप स्पेस ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी ने फिलहाल फोन को ग्लोबल और दूसरे मार्केट्स में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
Redmi Note 11SE Specifications
रेडमी नोट 11एसई में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है जो AdaptiveSync टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है यानी कम बैटरी खपत के लिए रिफ्रेश रेट 30 हर्ट्ज़, 50 हर्ट्ज़, 60 हर्ट्ज़ और 90 हर्ट्ज़ के बीच ऑटोमैटिकली स्विच हो जाता है। रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी व 8जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी नोट 11एसई ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर भी दिया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 161.81×75.34×8.92 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।
कैमरे की बातकरें तो रेडमी नोट 11एसई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। दोनों कैमरों से 30fps पर फुल-एचडी विडियो रिकॉर्डिंग संभव है।