Redmi 12C vs Moto G13: Xiaomi ने भारत में अपना रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi 12C लॉन्च कर दिया है। रेडमी 12सी को खासतौर पर किफायती दाम में उपलब्ध कराया गया है और यह पिछले Redmi 11 का अपग्रेड है। रेडमी 12सी में बड़ी स्क्रीन और बड़ी क्षमता वाली बैटरी मिलती है। हालांकि, Redmi के इस बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) को बाजार में पहले से मौजूद Moto G13 से कड़ी टक्कर मिलेगी। आइये करते हैं Redmi 12C और Moto G13 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर तुलना…
Redmi 12C vs Moto G13 Price in India
रेडमी 12सी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 6 जीबी रैम के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं मोटो जी13 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 9,499 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में खरीदने का मौका है।
Redmi 12C vs Moto G13 Design
रेडमी 12सी एक स्टायलिश स्मार्टफोन है और बढ़िया डिजाइन ऑफर करता है। फोन का वज़न 192 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.7 मिलीमीटर है। बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश के साथ स्ट्रिप्ड डिजाइन मिलती है ताकि फोन पर दाग-धब्बे और उंगलियों के निशान ना पड़ें।
मोटो जी13 स्मार्टफोन को बनाने में पॉलीकार्बोनेट बॉडी और फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन के बैक पैनल को प्रीमियम लुक देने के लिए ग्लास की लेयर एड की गई है। हैंडसेट थोड़े से फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है और इसका वज़न 183 ग्राम है। फोन की मोटाई 8.19 मिलीमीटर है।
Redmi 12C vs Moto G13 Display
रेडमी 12सी में 6.71 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह एचडी+ रेजॉलूशन 1650 x 720 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच भी मिलती है।
मोटो जी13 में 6.5 इंच एचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है लेकिन स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में Panda Glass प्रोटेक्शन मौजूद है।
Redmi 12C vs Moto G13 Performance, UI
रेडमी 12सी स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 OS बेस्ड MIUI 13 वर्जन के साथ आता है।
वहीं मोटो जी13 4जी में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। मोटोरोला के फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड My UX दिया गया है।
Redmi 12C vs Moto G13 Cameras
रेडमी 12सी स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और QVGA लेंस दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 12सी में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
मोटो जी13 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटो जी13 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।
Redmi 12C vs Moto G13 Battery
रेडमी 12सी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। जबकि मोटो जी13 को पावर देने के लिए 5000Ah की बैटरी है जो 10W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
Redmi 12C vs Moto G13: खरीदें या ना?
रेडमी 12सी स्मार्टफोन, मोटो जी13 की तुलना में ज्यादा किफायती है। हालांकि, Moto G13 एक ऑल-राउंडर डिवाइस है जो हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, बढ़िया कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करता है। रेडमी 12सी में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलना सबसे बड़ा खामी है।