Redmi 12C launched: Redmi ने भारत में गुरुवार (30 मार्च 2023) को अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। Redmi Note 12 4G कंपनी की रेडमी नोट 12 सीरीज का सबसे किफायती फोन है और 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। वहीं Redmi 12C को देश में 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। रेडमी का यह बजट हैंडसेट है और इसमें बड़ी डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें रेडमी के लेटेस्ट फोन रेडमी 12सी की कीमत, फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi 12C price in India
भारत में रेडमी 12सी स्मार्टफोन को दो रैम व दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन 10,999 रुपये में आता है। फोन को ग्रेफाइट ग्रे, ओशियन ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर पर्पल कलर में लिया जा सकता है। डिवाइस की पहली सेल ऐमजॉन इंडिया, Mi.com, Mi Store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 6 अप्रैल से शुरू होगी।
Redmi 12C specifications
रेडमी 12सी में 6.71 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (1650 x 720 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 है। रेडमी का नया स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। इस बजट फोन में गूगल डायलर की जगह MIUI डायलर दिया गया है।
लेटेस्ट रेडमी 12सी में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 व 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी है यानी यूजर्स हैंडसेट में 11 जीबी तक रैम सपोर्ट पा सकते हैं। फोन को 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
सिक्यॉरिटी की बात करें तो रेडमी 12सी में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलते हैं। फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी ने हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश दिए हैं। रेडमी 12सी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।