Realme Xtra Days Sale का आज आखिरी दिन, Realme XT पर मिल रही 1,000 रुपये की छूट
best smartphones under 20000: Realme XT Price in India को सस्ते में खरीदने का आज आखिरी मौका। जानें, realme phone price के बारे में।

Realme Xtra Days Sale का आज आखिरी दिन है। नया रियलमी स्मार्टफोन (Realme Mobile) खरीदने चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर चल रही रियलमी एक्सट्रा डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। रियलमी सेल (Realme Sale) में किस स्मार्टफोन पर है डिस्काउंट, आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
रियलमी सेल में सिर्फ रियलमी एक्सटी (Realme XT) स्मार्टफोन को छूट है। 64MP क्वाड कैमरा सेटअप वाले रियलमी एक्सटी पर कितने रुपये की छूट है और फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स क्या हैं, आइए बताते हैं।
Realme XT Price in India
रियलमी एक्सटी के सभी वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट है। इस रियलमी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये (एमआरपी 18,999 रुपये) है।
Realme XT Offers
रियलमी वेबसाइट पर रियलमी एक्सटी के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा के अलावा Mobikwik का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत सुपरकैश (500 रुपये) भी है।
Realme XT specifications
रियलमी एक्सटी स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20 वॉट वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme XT Camera
रियलमी एक्सटी के पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हैं, 64MP प्राइमरी सेंसर है, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8MP वाइड एंगल कैमरा, एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।
Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रेडमी स्मार्टफोन्स
BSNL के इस नए प्लान में हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, कीमत 250 रुपये से कम