रियलमी आज भारत में अपने Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। लेकिन अगर आप इस सीरीज के बजट फोन्स लेना चाहते हैं तो Realme Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन को ऐमजॉन से छूट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि ये फोन्स देश में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। लिमिटेड पीरियड डील के तहत रियलमी के इन दोनों फोन्स को डिस्काउंट कूपन, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ डिस्काउंट पर लेने का मौका है। जानें रियलमी नार्ज़ो 50ए और नार्ज़ो 50i स्मार्टफोन पर मिल रही छूट के बारे में…
Realme Narzo 50A
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग पेज पर ही आप 1,500 रुपये का कूपन अप्लाई कर फ्लैट छूट पा सकते हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर फ्लैट 1 हजार रुपये की छूट और मिल जाएगी। इस तरह 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। और अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर रियलमी नार्ज़ो 50ए खरीदने पर 11,050 रुपये तक छूट मिलेगी। फोन को 2,083 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। यह कीमत और ऑफर्स 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए हैं।
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 50i
रियलमी नार्ज़ो 50i सीरीज 10 हजार से कम में आता है और ऐमजॉन पर 7,499 रुपये में लिस्ट है। लिस्टिंग पेज से 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई किया जा सकता है। हैंडसेट को एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल जाएगा। हैंडसेट पर 7,050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा फोन को 1,250 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। यह दाम 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। रियलमी के इस फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी लिया जा सकता है।
रियलमी के इस फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन का वज़न 195 ग्राम है और 4G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है।