भारत में सस्‍ती कीमत पर रियलमी का नार्जों सीरीज का फोन Realme Narzo 50A Prime सोमवार को लॉन्‍च कर दिया गया है। यह फोन octa-core Unisoc T612 पर संचालित है। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्‍प्‍ले, पिक ब्राइटनेस 600 निट्स के साथ दिया जाता है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और 5,000mAh के साथ ही 18W का फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है।

कीमत
Realme Narzo 50A Prime की भारत में शुरुआती कीमत 11,499 बेस वेरिएंट 4GB + 64GB मॉडल के लिए दिया गया है। जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसे दो कलर विकल्‍प फ्लैश ब्‍लैक और फ्लैश ब्‍लू में खरीदा जा सकता है। जिसे 28 अप्रैल से Amazon, कंपनी के ऑनलाइन स्‍टोर और रिटेल स्‍टोर्स से लिया जा सकता है।

स्‍पेसिफिकेशन
इस फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ LCD स्‍क्रीन के साथ 2,408×1,080 पिक्‍सल दिया जाता है। साथ ही डिस्‍प्‍ले में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और एक 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। यह फोन 12nm octa-core Unisoc T612 SoC प्रोसेसर पर संचालित है। साथ ही एक ARM Mali-G57 GPU को 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

Realme Narzo 50a Prime कैमरा और कनेक्टिविटी
Realme Narzo 50A Prime ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, एक अनस्‍पेसिफाइड मोनो क्रोम (ब्‍लैक एंड व्‍हाइट) पोर्टेबल सेंसर और एक माइक्रो कैमरा दिया जाता है। सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का AI सेंसर दिया जाता है। कनेक्टिविटी विकल्‍पों में इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्‍लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया जाता है।

फीचर्स
इसमें लाइट सेंसर, प्रोक्‍सिमिटी सेंसर, एक्‍सेलेरोमीटर, जिरोस्‍कोप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर बॉयोमैट्रिक अर्थेंटिकेशन के लिए दिया जाता है। इस फोन में 5,000mAh की बैट्री 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाती है।