Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन को आज देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। याद दिला दें कि रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी को पिछले हफ्ते भारतीय मार्केट में Narzo 50 5G के साथ लॉन्च किया गया था। Realme Narzo 50 Pro कंपनी की नार्ज़ो सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5000mAh बैटरी और डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme Narzo 50 Pro 5G Price
Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन HDFC बैंक कार्ड के साथ खरीदने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। नार्ज़ो 50 प्रो 5जी स्मार्टफोन ऐमजॉन और रियलमी स्टोर पर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को हाइप ब्लैक और हाइपर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
Realme Narzo 50 Pro 5G Specifications
नार्ज़ो 50 प्रो 5G में 6.4 इंच फुलएचडी+ एसएमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G68 GPU दिया गया है।
हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन मिलती है। नार्ज़ो 50 प्रो 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W Dart Fast चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और अटमस डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
नार्जो 50 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। इसके अलावा सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2 × 73.3 × 7.99 मिलीमीटर है।