48MP कैमरा वाले Realme Narzo 20 की आज पहली Flipkart सेल, जानें बेस्ट फीचर्स, कीमत और ऑफर्स
Realme Narzo 20 Sale Date: आज है Realme Narzo 20 Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की आज पहली फ्लिपकार्ट सेल। खरीदने से पहले जानें फोन के बेस्ट फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में।

Realme Narzo 20 Sale Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 20 की आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। याद करा दें की पिछले सप्ताह भारत में Narzo 20 के साथ Narzo 20A और Narzo 20 Pro को लॉन्च किया गया था।
रियलमी नार्जो 20 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच बैटरी से लैस है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Realme Narzo 10 का अपग्रेड वर्जन है Narzo 20।
Realme Narzo 20 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। रियलमी फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Narzo 20 Processor, रैम और स्टोरेज: रियलमी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: रियलमी नार्जो 20 में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
कैमरा डिटेल्स
फोन के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.3 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी कैमरा के लिए एआई ब्यूटी, एचडीआर और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए है।
Realme Narzo 20 Price in India
इस रियलमी फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये और इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,499 रुपये है। रियलमी नार्जो 20 के दो कलर वेरिएंट हैं, ग्लोरी सिल्वर और ब्लू।
Vi Plan: 300 रुपये से कम में हर रोज 4GB डेटा वाला प्लान, फ्री कॉलिंग का फायदा
नार्जो 20 की पहली सेल आज यानी 28 सितंबर दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी।
Flipkart Offers
ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट है।

Realme Narzo 20 Sale Offers के बारे में जानें (फोटो- फ्लिपकार्ट)
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.5×75.9×9.8 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।