Best Smartphones under 10000: इस प्राइस सेगमेंट में मिलेंगे ये 4 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Best Phones under 10000: इस प्राइस रेंज़ में आपको Realme, Redmi और Realme, Samsung ब्रांड के बेस्ट स्मार्टफोन्स मिलेंगे। जानें इन स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से।

Best Smartphones under 10000: 10,000 रुपये से कम बजट में खरीदना है स्मार्टफोन तो मार्केट में ज्यादा अच्छे विकल्प मौजूद नहीं है। इस प्राइस रेंज़ में Samsung, Xiaomi, Realme आदि कुछ ही हैंडसेट निर्माता कंपनियों अपने स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराती हैं।
हाल ही में Oneplus और Apple जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी मिड-रेंज सेगमेंट में कदम रखते हुए अपने स्मार्टफोन्स उतारे हैं। अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में अपने लिए या फिर अपने घर वालों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमने आपके लिए इस रेंज़ में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है।
Redmi 9 Prime in India
Xiaomi ने इस महीने के शुरुआत में अपने रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ये Redmi Mobile किफायती दाम में ना केवल अच्छा दिखता है बल्कि बढ़िया स्पेसिफिकेशन से भी लैस है। इस रेडमी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
10,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन होने के बावजूद शाओमी के Redmi 9 Prime स्मार्टफोन में ग्राहकों को बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप यानी चार रियर कैमरे, बड़ा डिस्प्ले, दमदार बैटरी और ट्रेंडी डिज़ाइन मिलेगा।
Redmi 9 Specifications की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 6.35 इंच डिस्प्ले है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 13MP+8MP+5MP+2MP कैमरा सेंसर हैं।
फोन लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप देता है, बता दें की फोन में जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Redmi Smartphone में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, ऐसा दावा किया गया है कि यह सभी प्रकार के गेम को बहुत अच्छी तरह से हैंडल करने में सक्षम है।
Realme C3 Price in India
इस स्मार्टफोन को कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया था। जहां तक डिजाइन की बात है, तो रियलमी सी3 ज्यादा अच्छे डिजाइन के साथ नहीं आता है, यह Realme के अन्य स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है। रियलमी सी3 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है, ये दाम 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
डिज़ाइन के अलावा फोन अन्य डिपार्टमेंट में अच्छा है जैसे की फोन में 6.53 इंच डिस्प्ले है जो यूजर को अच्छा मल्टीमीडिया अनुभव देता है। फोन के पिछले हिस्से में 12MP +2MP डुअल रियर कैमरा है तो वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। रेडमी 9 प्राइम की तरह इस Realme फोन में भी 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M01s Price in India
इस Samsung Mobile को लॉन्च कीमत से कम दाम में बेचा जा रहा है, बता दें की सैमसंग गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन 9,999 रुपये में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस सैमसंग स्मार्टफोन में 6.20 इंच स्क्रीन है। सैमसंग गैलेक्सी एम01एस के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
फोन के बैक पैनल पर 13MP+2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तो वहीं सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन में जान फूंकने का काम 4000 एमएएच की बैटरी करती है।
Realme Narzo 10A Price in India
रियलमी ने कुछ महीनों पहले भारत में अपने नार्जो 10ए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ये फोन मुख्य रूप से कैमरा और गेमिंग के शौकीनों के लिए है जो 10,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।
रियलमी नार्जो 10ए की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है, इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Realme Narzo 10A Specifications की बात करें तो फोन में 6.5 इंच मिनी ड्रॉप स्क्रीन, सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज है। फोन लगभग सभी लाइट कंडीशन में अच्छी फोटो क्लिक करने में सक्षम है।
फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Upcoming Smartphones in India: अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Lava Pulse भारत में लॉन्च, ये फोन चुटकियों में चेक करेगा ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट, जानें कीमत
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।