Realme Narzo 10A की अगली Flipkart सेल इस दिन, Redmi के इस फोन को देता है टक्कर
best smartphones under 10000: बजट है 10 हजार से कम और चाहिए नया फोन तो हम आज आपको Realme Narzo 10A Next Sale Date के बारे में जानकारी देंगे। जानें अगली सेल तारीख, कीमत और फीचर्स के बारे में।

Realme Narzo 10A Next Sale Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी के बजट स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 10ए को खरीदने का है विचार तो हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे की आखिर अब इस Realme Mobile फोन की अगली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर किस दिन होगी। आइए आपको रियलमी स्मार्टफोन की अगली सेल तारीख, कीमत और फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Realme Narzo 10A Price in India
इस रियलमी फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, सो ब्लू और सो व्हाइट। रियलमी मोबाइल फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,999 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें तो रियलमी नार्जो 10ए की अगली सेल अब 11 सितंबर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन के साथ मिलने वाले कुछ ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं। यदि आप Realme Narzo 10A Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर आप फोन के सभी फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।
Flipkart Offers
रियलमी नार्जो 10ए के साथ लिस्ट किए गए ऑफर्स कुछ इस प्रकार हैं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों की सहूलियत के लिए 1111 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Realme Narzo 10A Next Sale Date के बारे में जानें (फोटो- फ्लिपकार्ट)
इस स्मार्टफोन से होती है टक्कर
5000 mAh बैटरी वाले इस रियलमी स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी भिड़ंत Xiaomi ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 से होती है। शाओमी का ये बजट फोन भी 5000 एमएएच बैटरी से लैस है और इस फोन की कीमत भी रियलमी नार्जो 10ए के समान है।
Redmi 9 Price in India
रेडमी फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज। रेडमी 9 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 9,999 रुपये तय किया गया है। यदि आप Redmi 9 Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर आप फोन के सभी फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।