Realme C55 Sale in India: रियलमी ने भारत में पिछले हफ्ते अपना बजट स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च किया था। अब देश में पहली बार रियलमी के इस हैंडसेट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मंगलवार (28 मार्च 2023) को फोन की पहली सेल होगी जिसमें कंपनी लॉन्च ऑफर भी दे रही है। Realme का यह बजट फोन iPhone 14 Pro के Dynamic Island जैसे Mini Capsule फीचर के साथ आता है। फोन को 10000 रुपये से कम में लेने का मौका है। रियलमी सी55 में 5000mAh की बैटरी, 90 हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले और 64MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए रियलमी हैंडसेट की कीमत, ऑफर्स व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme C55 Price in India, Launch Offers
रियलमी सी55 स्मार्टफोन पर कंपनी ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये की छूट दे रही है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन लॉन्च ऑफर के तहत 9,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है और इसे 10,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Realme C55 स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार (28 मार्च 2023) को एक्सक्लूसिव तौर पर रियलमी स्टोर और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन सनशॉवर और रेनी नाइट कलर में आता है।
Realme C55 Specifications, Features
रियलमी सी55 में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1080 × 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सेल्फी के लिए फोन में डिस्प्ले पर पंच होल नॉच मिलती है। रियलमी के इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Reealme C55 में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। फोन का डाइमेंशन 165.6 × 75.9 × 7.89mm और वज़न 189.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लटूथ 5.2, NFC, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में मीडियाटे हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में माली G52 GPU मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 स्किन के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियलमी के इस हैंडसेट में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
लेटेस्ट रियलमी सी55 स्मार्टफोन को Poco C55, Redmi 11 Prime से कड़ी टक्कर मिलेगी। ये दोनों स्मार्टफोन भी Realme C55 वाली प्राइस कैटिगिरी में ही आते हैं।