Realme ने लॉन्च किया एक और किफायती फोन, इसमें मिलेगी 5000mAh बैटरी और 256GB का SD सपोर्ट
रियलमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम रियलमी सी20 (Realme C20) है। इस फोन को अभी वियतनाम में पेश किया और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी बैटरी है।

Realme C20 launch date in india: रियलमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम रियलमी सी20 (Realme C20) है। इस फोन को अभी वियतनाम में पेश किया और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी बैटरी और 256जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32जीबी इंटरनल मेमोरी है।
रियलमी ने इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट, दो कैमरे दिए हैं। इस फोन की कीमत VND 2,490,000 (लगभग 7,800 रुपये) रखी गई है। अभी इस फोन को वियतनाम में पेश किया है और जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने दूसरे देशों में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है।
रियलमी सी20 स्पेसिफिकेशन
रियलमी सी20 में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटनरल मेमोरी के साथ आता है। कंपनी ने कस्टमर की जरूरत को समझते हुए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया है, जिसमें 256जीबी तक तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
रियमली सी20 के फीचर्स
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का जैक दिया गया है।
रियमली सी20 का कैमरा
रियमली सी20 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो स्कवेयर शेप में है। इसके साथ ही फ्लैश लाइट भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।