Realme C15 Qualcomm Edition Features: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपने रियलमी सी15 स्मार्टफोन का नया क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है। याद करा दें की अगस्त में रियलमी ने Realme C15 का मीडियाटेक वेरिएंट उतारा था, यह मॉडल मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है।
इस Realme Mobile फोन के क्वालकॉम एडिशन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है और इस एडिशन की कीमत कितनी तय की गई है। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Realme C15 Qualcomm Edition: स्पेसिफिकेशन
बता दें की प्रोसेसर के अलावा फोन के अन्य सभी स्पेसिफिकेशन मीडियाटेक वेरिएंट वाले ही हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें डुअल-सिम वाला रियलमी सी15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।
डिस्प्ले: इस Realme Mobile में 6.5 इंच (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 और ब्राइटनेस 420 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी: रियलमी सी15 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, 4जी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है।
बैटरी क्षमता: रियलमी सी15 में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा: रियलमी सी15 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है, अपर्चर एफ/2.2। साथ में 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.25 है। इसके अलावा 2MP के दो कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.0 है।
डाइमेंशन: रियलमी सी15 की लंबाई-चौड़ाई 164.5×75.9×9.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S20 FE पर 9 हजार तक की छूट, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा
Realme C15 Qualcomm Edition Price in India
रियलमी सी15 क्वालकॉम एडिशन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, पावर ब्लू और पावर सिल्वर।
ये भी पढ़ें- Airtel vs Jio vs Vodafone Idea: 100GB तक मिलेगा एक्सट्रा डेटा, किस कंपनी का डेटा ऐड-ऑन पैक है आपके लिए बेस्ट? जानें
बता दें की क्वालकॉम एडिशन की कीमत मीडियाटेक वेरिएंट की तुलना में 500 रुपये अधिक है और इसकी बिक्री 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। Realme फिलहाल 3 जीबी रैम मॉडल को 9499 रुपये और 4 जीबी रैम मॉडल को 10,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ उपलब्ध कराएगी।