Realme 10 Pro Plus launched in india: Realme ने भारत में आखिरकार अपनी Realme 10 Series से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। बात करें रियलमी 10 प्रो प्लस की तो यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी के इस हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन कर्व्ड स्क्रीन और पतले बेज़ल के साथ आता है। जानें इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme 10 Pro+ Price in India
रियलमी 10 प्रो+ स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 25,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन realme.com, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 14 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बैंक ऑफ लगाकर 1000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा।
Realme 10 Pro+ specifications
रियलमी 10 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 61° कर्व्ड OLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.65 प्रतिशत है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 6nm प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G68 Mc4 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है।
रियलमी 10 प्रो+ हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड realme UI 4.0 का विकल्प दिया गया है। रियलमी के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 161.5×73.9×7.95 मिलीमीटर और वज़न करीब 173 ग्राम है।
रियलमी 10 प्रो+ में अपर्चर एफ/1.75, एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल Samsung HM6 सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 112 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल 4cm मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Realme 10 Pro+ में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme का यह लेटेस्ट हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।