Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G को आखिरकार 8 दिसंबर 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया। 5G सपोर्ट वाले रियलमी 10 प्रो 5जी और रियलमी 10 प्रो + 5जी में Dynamic RAM Expansion, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। बात करें रियलमी 10 प्रो 5जी को यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5जी चिपसेट के साथ आता है। जानें इसकी कीमत, स्पेसफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme 10 Pro 5G Price
रियलमी 10 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है।
दोनों रियलमी स्मार्टफोन का डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और मुख्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी।
Realme 10 Pro 5G specifications
रियलमी 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080x 2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.76 प्रतिशत है। डिस्प्ले में पतले बेज़ल दिए गए हैं और स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीपाई है।
Realme 10 Pro स्मार्टफोन में 6nm प्रोसेस पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो A619 GPU मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। रैम को इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके 16 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 10 प्रो 5जी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्टोरेज की बात करें तो रियलमी के इस फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रओेसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में फिंगरप्रिं स्कैनर दिया गया है।
Realme 10 Pro को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी का दावा है कि फोन 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। रियलमी 10 प्रो का Hyperspace कलर वेरियंट का डाइमेंशन 163.7×74.2×8.3 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। वहीं डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर वेरियंट का डाइमेंशन 163.7×74.2×8.1 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।