Poco X5 Pro 5G Smartphone: Poco भारत में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। पोको के इस हैंडसेट को भारत में दूसरे Redmi और Realme जैसे ब्रैंड के दूसरे मिड-रेंज स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। डिवाइस को 6 फरवरी, शाम 5.30 बजे देश में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले हैंडसेट की कीमत लॉन्च से पहले ही गलती से लीक हो गई है।
YouTube पर दिखे एक विज्ञापन के मुताबिक, बैंक डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये रह जाएगी। इस दाम के साथ यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन बन जाता है। बता दें कि सैमसंग, आईक्यू और शाओमी जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन जो स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आते हैं, उनकी कीमत पोको एक्स5 प्रो की लीक कीमत से ज्यादा है।
POCO X5 Pro 5G: how to watch live streaming
जैसा कि हमने बताया कि पोको एक्स5 प्रो 5G स्मार्टफोन को भारत में 6 फरवरी 2023 को शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
POCO X5 Pro 5G Price Leaked
बता दें कि भारत में पोको एक्स5 प्रो को 20,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस के 6 जीबी रैम वाले बेस वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये ( लॉन्च ऑफर के साथ) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये हो सकती है।
उम्मीद है कि कंपनी अपने ट्रेंड को बरकरार रखते हुए आने वाले Poco X5 Pro स्मार्टफोन को भी पावरफुल फीचर्स के साथ किफायती दाम पर उपलब्ध कराएगा। वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन के तौर पर पोको एक्स5 प्रो को बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
Realme और Redmi से है पोको की टक्कर
ऐसा लगता है कि पोको की नजर बाजार में उन यूजर्स पर है जो Redmi Note 12 Pro+ और Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। पोको द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ पोको एक्स5 प्रो, रेडमी नोट 12 प्रो+ और रियलमी 10 प्रो+ से 10 गुना ज्यादा तेज है।
POCO X5 Pro 5G Specifications
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो आने वाले पोको एक्स5 प्रो में रेडमी नोट 12 प्रो+ वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हो सकता है। Poco X5 Pro 5G में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 14 स्किन मिलने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। पोको एक्स5 प्रो 5G में NFC सपोर्ट मिलेगा। फोन में IR ब्लास्टर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलने की उम्मीद है।