Poco C85 5G Launched: Xiaomi के सब-ब्रैंड पोको ने आज (9 दिसंबर, 2025) भारत में अपनी C-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Poco C85 5G कंपनी का नया फोन है। नए पोको सी85 5जी में 6.9 इंच बड़ी एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 सीरीज चिपसेट और 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक कंपनी का दावा है कि फोन से 106 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। डिवाइस पर 1000 रुपये डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपको बताते हैं नए पोको स्मार्टफोन (Poco Smartphone) की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Poco C85 5G Price

पोको सी85 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,499 रुपये और टॉप-ऐंड 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,499 रुपये रखा गया है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन तीनों वेरियंट को क्रमशः 10,999 रुपये, 11,999 रुपये और 13,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध करा रही है। HDFC Bank, ICICI Bank और SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के तहत हैंडसेट को 1000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

हॉलिडे सीजन सेल: iPhone 17 पर 10000 रुपये की छूट, सस्ते में खरीदें MacBook Air के सभी मॉडल्स

हैंडसेट की बिक्री 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Poco C85 5G को मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।

Poco C85 5G Specifications

पोको सी85 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच फ्लैट एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन पीक ब्राइटनेस की 810 निट्स तक है। डिस्प्ले TÜV Rheinland Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

जियो-गूगल का ‘अनूठा’ ऑफर: सालभर रिचार्ज की छुट्टी, 3599 के प्लान में 35100 रुपये का फायदा, फ्री Pro Google Gemini

पोको का यह फोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.2 के साथ आता है। कंपनी ने डिवाइस में दो ऐंड्रॉयड अपग्रेड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है। फोन में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।

पोको के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और Mali-G57 MC2 GPU है। पोको सी85 स्मार्टफोन में 8GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Poco C85 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और QVGA कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

पोको सी85 5जी को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएस टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 173.16×81.07×7.9mm और वजन 211 ग्राम है।