whatsapp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया था। इसमें किसी को भी व्हॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर-अंदर डिलीट किया जा सकता है। इस फीचर से मैसेज सेंडर और रिसीवर दोनों के पास से डिलीट हो जाता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे डिलीट किए गए मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं। डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए यूजर के पास गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3 या इससे ऊंचा वर्जन होना चाहिए। डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) डाउनलोड करनी है। इस ऐप में डिलीट किए गए या आए हुए सभी मैसेज को पढ़ा जा सकता है। डिलीट होने के बाद फोटो, वीडियो या दूसरी फाइल्स को इससे एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसमें केवल व्हॉट्सऐप ही नहीं ब्लकि फोन पर आने वाले हैंगआउट, SMS और दूसरे नोटिफिकेशन्स को देखा जा सकता है।
इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्टी ऐप डाउनलोड करें। याद रखें कि इसी नाम से कई ऐप वहां मौजूद है। आपको even he. tools द्वारा बनाना गया ऐप इंस्टॉल करना है। यह ऐप मात्र 1.3MB का है। जब ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा तो इसके बाद कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेंगी। सेटिंग्स में यह ऐप आपको फोन का ऐक्सेस मांगेगा। यह आपको देना पड़ेगा। अगर आप इस ऐप को अपने फोन का ऐक्सेस नहीं देंगे तो आप मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे।
नए ‘Delete for Everyone’ फीचर के आने के बाद यूजर किसी को भेजे गए मैसेज को न केवल अपने फोन से डिलीट कर पाते हैं, बल्कि मैसेज पाने वाले शख्स के फोन से भी मैसेज डिलीट हो जाता है। ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ के अलावा यूजर के पास ‘डिलीट फॉर मी’ का ऑप्शन भी है। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए जो मैसेज को सिर्फ अपने फोन से हटाना चाहते हैं। डिलीट किए गए मैसेज की जगह “This message was deleted” लिखा हुआ आता है।