सैमसंग Galaxy S8 की कीमत हुई लीक, जानिए कब से मिलेगा 6GB रैम वाला यह स्मार्टफोन
गैलेक्सी S8 के 6जीबी/64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 6,088 चीनी युआन (करीब 59,000 रुपये) वहीं इसके 128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 6,488 युआन (करीब 63,000 रुपये) होगा।

सैमसंग के नए फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस 8 (Samsung Galaxy S8) को लेकर जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है सैमसंग का यह फोन 29 मार्च को रिलीज होगा। इस फोन को लेकर पहले भी कई जानकारियां लीक हो चुकी है। अब कंपनी के अंदरूनी सूत्रों के जरिए फोन के विभिन्न मॉडल की कीमतों के बारे में खुलासा हुआ है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया और चीन में गैलेक्सी S8 का 6जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाला वेरिएंट उतारा जाएगा, जबकि एशियाई बाजार में कंपनी अपने दोनो मॉडल 6GB रैम/64GB रोम और 6GB रैम 128GB रोम वाला वेरिएंट पेश किया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी S8 का तीसरा वर्जन 4GB RAM और 64GB ROM वाला मॉडल यूरोप समेत अन्य बाजारों में उतारा जाएगा।
गैलेक्सी S8 के 6जीबी/64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 6,088 चीनी युआन (करीब 59,000 रुपये) वहीं इसके 128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 6,488 युआन (करीब 63,000 रुपये) होगा। हालांकि इसके 4जीबी रैम वैरिएंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि फोन की कीमत को लेकर अपनी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले मशहूर टेक विशेषज्ञ Evan Blass ने एस8 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया था। लीक के मुताबिक, यह फोन 5.8 इंच और 6.2 इंच डिस्प्ले वाले दो मॉडल पेश किए जाएंगे। फोन की डिस्प्ले QHD सुपर एमोलेड होगी, जिसमें एस7 की तरह किनारे (edge) भी दिए होंगे। पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फोन में 6 जीबी की रैम होगी, लेकिन Blass ने फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटनल स्टोरेज होने का दावा किया है। साथ ही कहा गया है कि स्टोरेज को 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
गैलेक्सी एस8 के छोटे मॉडल में 3000 mAh की बैटरी होगी, वहीं 6.2 इंच वाले वैरिएंट में 3500 mAh की बैटरी दी होगी। कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 mm दिया होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। दोनों कैमरे f/1.7 अपर्चर और विजुअल सर्च फंक्शनैलिटी के साथ आएंगे।
कंपनी गैलेक्सी एस8 में गैलेक्सी नोट 7 की तर्ज पर आइरिस स्कैनर भी देगी। फोन के फ्रंट में रहने वाले होम बटन अब नहीं होगा और फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी पीछे की तरफ रियर कैमरे के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा ऐप्पल आईफोन की तरह फोन की डिस्प्ले के निचले हिस्से पर फोर्स टच फंक्शनैलिटी भी दी जाएगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।