Redmi 7 लॉन्च, बहुत कम है कीमत, आने वाली है Redmi Note 7 और 7 Pro की सेल
Redmi 7 Price: Redmi 7 के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में आएगा। यह कलर वैसे ही हैं जैसे की रेडमी नोट 7 प्रो के हैं।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी रेडमी ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Redmi 7 है। कंपनी ने इस फोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। फोन में 6.26 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले HD Plus है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। इसकी डिस्प्ले भी रेडमी नोट 7 प्रो की तरह ही है। फोन के फ्रंट पैनल पर 84 फीसदी हिस्से में केवल डिस्प्ले ही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। फोन के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 7 के कैमरे की बता करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का तो दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। आपको बता दें कि रेडमी नोट 7 में भी यही कैमरा सेटअप है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 7 के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में आएगा। यह कलर वैसे ही हैं जैसे की रेडमी नोट 7 प्रो के हैं। अभी इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। 19 मार्च को भारत में भी कंपनी अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है वह फोन रेडमी 7 हो सकता है। आखिर में कीमत की बात करते हैं। इसके 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 699 यूआन (करीब 6000 रुपए), इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 799 यूआन (करीब 7000 रुपए) और 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 999 यूआन (करीब 9999 रुपए) है।
अब भारत में Redmi Note 7 और Note 7 Pro की सेल की बात करते हैं। इनकी सेल 20 मार्च को होगी। सेल www.mi.com, www.flipkart.com और MI होम पर होगी। इनकी कीमत की बात करें तो भारत में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यह कीमत 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi Note 7 Pro की कीमत 13,999 रुपए है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है।