Nidahas Trophy 2018 T20 Match: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब JIO TV पर अलग-अलग एंगल से देख सकते हैं क्रिकेट
Nidahas Trophy 2018: निदाहास ट्रॉफी 6 मार्च 2018 से शुरू हो गई है। इसका फाइनल मैच 18 मार्च को होगा। इस दौरान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे।

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक और खास चीज पेश कर दी है। यह जियो टीवी देखने वालों के लिए है। इसके साथ ही यह क्रिकेट के दीवानों के लिए तो यह बहुत ही खास है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। कोलंबो में निदाहास ट्रॉफी चल रही है। निदाहास ट्रॉफी 6 मार्च 2018 से शुरू हो गई है। इसका फाइनल मैच 18 मार्च को होगा। इस दौरान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे। इस ट्रॉफी से सभी मैच JIOTV पर लाइव देखे जा सकते हैं। जियो ने अपने यूजर्स के लिए मैच देखने का एक्सपीरिएंस खास बनाने की कोशिश की है। इसके लिए जियो ने कुछ नए फीचर एड किए हैं। इसके लिए जियो टीवी ऐप का सबसे लेटेस्ट वर्जन आपके फोन में होना चाहिए।
1- पांच अलग-अलग कैमरा एंगल में से मन मुताबिक एंगल का चयन
2- स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार एक्सपीरिएंस
3- अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी – हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में से चुनाव
4- अग्रणी क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंटरी
5- एक क्लिक पर स्कोर और अन्य विवरण
6- अगर कोई गेंद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) की सुविधा भी
मैच का शिड्यूल इस प्रकार है-
6 मार्च, 2018: Sri Lanka v India
8 मार्च, 2018: Bangladesh v India
10 मार्च, 2018: Sri Lanka v Bangladesh
12 मार्च, 2018: Sri Lanka v India
14 मार्च, 2018: Bangladesh v India
16 मार्च, 2018: Sri Lanka v Bangladesh
18 मार्च, 2018: फाइनल
आपको बता दें कि इसके अलावा भी जियो ने एक और ऑफर निकाला है। आप लगातार जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो डेटा की खपत भी ज्यादा होती होगी। अगर आपने सस्ता प्लान चुना है तो ऐसे में डेटा की चिंता तो होगी। अब जियो अपने ग्राहकों को 10GB एक्सट्रा डेटा दे रही है। मुफ्त दिए जाने वाला यह डेटा लाइव टीवी ऐप के लिए है। जियो यूजर चाहें तो मुफ्त 10GB डेटा के बारे में माय जियो ऐप में जाकर जांच सकते हैं। इसके लिए ऐप में माय प्लान सेक्शन में जाना है। यहां पर प्लान के ब्योरे के नीचे एड ऑन डेटा दिखेगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।