दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने इस हफ्ते अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘एप्पल आईफोन एसई 2022’ की लांच किया। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ ही ‘एप्पल आईफोन एसई 2020’ की कीमतों में अब भारी छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के बेसिक 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत करीब 29,999 से शुरू हो रही है जबकि दो अन्य वेरिएंट 128जीबी और 256 जीबी की कीमत 34,999 और 44,999 है। 2020 में एप्पल के द्वारा यह स्मार्टफोन 44,500 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया था।
Flipkart पर मिल रहे ऑफर: एप्पल आईफोन एसई पर फ्लिप कार्ड के जरिए अन्य डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको एमआरपी पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा। यदि आप अपने पुराने फोन से इस एप्पल आईफोन एसई को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 13 हजार रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। जिसके बाद आप काफी सस्ते दाम में इस स्मार्टफोन को अपने घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन एसई तीन रंगों काला, लाला और सफेद रंगों में उपलब्ध है।
फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशंस: यदि इस दूसरे जनरेशन के एप्पल आईफोन एसई 2020 की बता करें तो इस स्मार्टफोन के साथ 4.7 इंच का रेटीना एचडी डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले में ट्रू टोन फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप अपने पास की रोशनी के हिसाब से व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन A13 बायोनिक चिप के साथ आता है जिसे सबसे पहले एप्पल के हाई बजट फोन आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो के साथ लांच किया।
इस स्मार्टफोन के साथ रियर में सिंगल 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 18 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
पानी और धूल से मिलेगी सुरक्षा: एप्पल आईफोन एसई 2020 की सबसे बड़ी खासियत है कि इस स्मार्टफोन पर धूल और पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह स्मार्टफोन एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम 15 के साथ आता है जो इसे काफी सुविधाजनक स्मार्टफोन बनता है।