Huawei Mate 20 Pro Price in India, Specifications, Features: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी हुवाई ने भारत में अपना एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए कैमरे हैं। फोन को 3 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड यूजर्स को 12 महीने तक बिल में 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट 499 रुपए से ज्यादा के रेड और निर्वाना प्लान्स पर मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 199 रुपए के रिचार्ज पर रोजाना 1.1GB डेटा मिलेगा। यह ऑफर 12 रिचार्ज के लिए है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.39 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। यह वाइड एंगल लेंस के साथ है। दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आया है। इसका तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह टेलिफोटो लेंस के साथ आया है। यह ऑटो फोकस और हुवाई एआई इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई फाई दिया गया है। इसके अलावा 5.0 ब्लूटूथ दिया गया है। इसमें एनएफसी भी दिया गया है यह सिम कार्ड के माध्यम से पेमेंट मोड को भी सपोर्ट करता है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करेगा। फोन वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। इसे IP68 सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,200mAH की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें वायर के साथ 40 वॉट का सुपर चार्जर दिया गया है, वहीं इसका वायरलैस चार्जर 15 वॉट का है।
इसकी कीमत की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro की भारत में कीमत 69,990 रुपए है। कंपनी इसके साथ एक ऑफर दे रही है कि इसे सेनाइजर PXC 550 वायरलैस हेडफोन के साथ इसे 71,990 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन अमेजन एक्सक्लूसिव है। इसे 3 दिसंबर की आधी रात से अमेजन प्राइम मेंबर खरीद सकते हैं वहीं 4 दिसंबर की आधी रात से कोई भी अमेजन यूजर खरीद सकते हैं। वहीं इसे 10 दिसंबर से क्रोमा स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा।