स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ASUS ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। यह स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 हैं। इन स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इन फोन्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है। इन्हें 3 या 6 महीने की बिना ब्याज की किस्त पर खरीदा जा सकता है। इनके साथ ही फ्लिपकार्ट से कंपलीट मोबाइल प्रॉटेक्शन 99 रुपए में दिया जा रहा है। इन स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का भी ऑफर दिया जा रहा है। ZenFone Max Pro M2 की सेल फ्लिपकार्ट पर 18 दिसंबर से शुरू होगी। इसके अलावा ZenFone Max M2 की सेल 20 दिसंबर से शुरू होगी।
कीमत: कीमत की बात करें तो Asus ZenFone Max Pro M2 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। 4GB/64GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। 6GB/64GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। ZenFone Max M2 की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।
Asus ZenFone Max M2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के इसके कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिट के लिए इसमें फिगर प्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Asus ZenFone Max Pro M2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की फुल विजन, नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के इसके कंपनी ने 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। तीसरे वेरिएंट में 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिट के लिए इसमें फिगर प्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।