Airtel की सौगात, इन रिचार्ज में बढ़ाया वैलिडिटी और डेटा, Idea ने भी पेश किया नया प्लान
आइडिया ने अपना 392 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा और पूरे सप्ताह में 1,000 कॉल ही कर पाएगा।

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए क्रिसमस पर खास तोहफा पेश दे दिया है। कंपनी ने अपने दो प्लान रिवाइज कर दिए हैं। इसमें कंपनी के 399 रुपए और 448 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। इसके अलावा आइडिया ने भी अपना 392 रुपए का नया प्लान लॉन्च कर दिया है। सबसे पहले एयरटेल की बात करते हैं। एयरटेल के 399 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। मतलब इस प्लान में कुल 84 GB डेटा मिलेगा। पहले इसमें 70 दिन की वैधता मिल रही थी, लेकिन इसमें डेटा की लिमिट को 1.4GB से घटाकर 1GB कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के 448 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 82 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में पहले रोजाना 1.4GB डेटा मिलता था और अब 1.5GB मिलेगा।
अब आइडिया की बात करते हैं आइडिया ने अपना 392 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा और पूरे सप्ताह में 1,000 कॉल ही कर पाएगा। इससे ज्यादा कॉल करने पर अपने पैक के मुताबिक चार्ज देना होगा। इसके अलावा यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1.4GB डेटा मिलेगा। यूजर को रोजना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 60 दिन की है। इस तरह इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा हम दूसरे प्लान की बात करें तो आइडिया ने अपने 399 रुपए के प्लान को भी रिवाइज कर दिया है। इस प्लान में यूजर को इसमें रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी मिलेंगे।
जियो की बात करें तो जियो के 399 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैधता दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिलेगा। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है और रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे।