Oppo Reno 8T 5G, Reno 8T 4G Launched: ओप्पो रेनो 8T 5G स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई महीनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। 2 फरवरी 2023 को ओप्पो ने आखिरकार नए Reno स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन को Reno 8T 4G के साथ वियतनाम में लॉन्च किया गया है। रेनो 8टी 5जी स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दी मिलती है। आपको बताते हैं Reno 8T Series के इन नए हैंडसेट की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Oppo Reno 8T 5G Specifications
ओप्पो रेनो 8T 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत जबकि टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। नए ओप्पो स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। ओप्पो का यह 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड बेस्ड कलरओएस 13.0 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 108 मेगाापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/3.3 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो रेनो 8T 5G में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, पीडोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर मौजूद हैं। ओप्पो रेनो सीरीज के इस फोन को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन 44 मिनट में ही ज़ीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा 5 मिनट की चार्जिंग में ही 5.5 घंटे तक कॉलिंग टाइम मिल जाएगा। फोन का डाइमेंशन 162.3×74.3×7.7 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है।
Oppo Reno 8T 4G Specifications
ओप्पो रेनो 8T 4G बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला किफायती स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। LTE वर्जन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। रेनो 8T 4G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ आता है।
Oppo Reno 8T 5G & Reno 8T 4G Price
ओप्पो रेनो 8T 5G को वियतनाम में लॉन्च किया गया है और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ इसका दाम VND 9,990,000 (करीब 35,000 रुपये) है। फोन वियतनाम में ब्लैक स्टारलाइट और डॉन गोल्ड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
वहीं Oppo Reno 8T 4G वेरियंट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। और इसकी कीमत VND 8,490,000 (करीब 29,800 रुपये) है। यह फोन ब्लैक स्टारलाइट और सनसेट औरेंज कलर में आता है। स्मार्टफोन को वियतनाम में अलग-अलग रिटेल प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।