Oppo ने अपनी Reno 8 Series स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। चीन में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने Oppo Reno 8 Pro+, Reno 8 Pro और स्टैंडर्ड Reno 8 हैंडसेट्स लॉन्च किए। रेनो 8 सीरीज सीरीज के नए फोन्स में पहले से बेहतर डिजाइन, फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो रेनो 8 प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा बाकी दोनों फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी सीरीज के 5G प्रोसेसर मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं ओप्पो के इन तीनों नए फोन्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।
Oppo Reno 8 Series Price
ओप्पो रेनो 8 प्रो+ की कीमत 3,699 युआन (करीब 43,100 रुपये) से शुरू होती है। वहीं रेनो 8 प्रो की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) जबकि रेनो 8 की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,100 रुपये) है। ये फोन्स चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इन स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Oppo Reno 8 Pro+ Specifications
ओप्पो रेनो 8 प्रो+ में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.4 प्रतिशत, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 Max प्रोसेसर है जो MariSilicon X चिप के साथ आता है। इसे लेकर दावा है कि यह चिपसेट फोन के कैमरा परफॉर्मेंस में सुधार करेगा। फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है।
बात करें कैमरे की तो ओप्पो रेनो 8 प्रो प्लस में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का वजन 183 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Oppo Reno 8 Pro Specifications
ओप्पो रेनो 8 प्रो में 6.62 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस हैंडसेट में कैमरा सेटअप, बैटरी और चार्जिंग स्पीड रेनो 8 प्रो प्लस वाले ही हैं। यह स्मार्टफोन भी MariSilicon X चिप के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का वज़न 188 ग्राम है।
Oppo Reno 8 Specifications
ओप्पो रेनो 8 में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रेनो 8 में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर है। ओप्पो के इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 सेंसर मिलता है। इस फोन में भी MariSilicon X चिपसेट मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड वर्जन में कंपनी ने वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।