Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon Limited Edition स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। अब रेनो 8 प्रो हाउस ऑफ द ड्रैगन लिमिटेड एडिशन की बिक्री 13 नवंबर से भारत में शुरू होगी। बता दें Oppo के इस लिमिटेड एडिशन को ओप्पो और पॉप्युलर सीरीज House Of the Dragon के निर्माताओं ने मिलकर पेश किया है।
स्पेशल एडिशन वेरियंट के बॉक्स में एक्सक्लूसिव गुडीज साथ मिलती हैं। यह फोन ब्लैक कलर के कस्टमाइज्ड बॉक्स में आता है जिसके साथ गोल्ड कलर ड्रैगन एग, एक कीचेन और एक फोन होल्डर साथ मिलता है। डिवाइस में सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल Oppo Reno 8 Pro वेरियंट वाले ही हैं।
Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon Limited Edition price
ओप्पो रेनो 8 प्रो हाउस ऑफ द ड्रैगन लिमिटेड एडिशन की कीमत भारत में 45,999 रुपये है। इस एडिशन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर 13 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
OPPO Reno 8 Pro specifications
ओप्पो रेनो 8 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। ओप्पो का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर के साथ आता है। इस हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है।
ओप्पो रेनो 8 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
Reno 8 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।