Oppo ने भारत में अपने Reno 8 Pro 5G स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Oppo Reno 8 Pro 5G House of the Dragon Limited Edition का टीजर जारी कर दिया है। हाउस ऑफ ड्रैगन से प्रेरित थीम वाला रेनो 8 प्रो के लुक में बदलाव किए गए हैं।
बता दें कि Oppo Reno 8 Pro 5G को भारत में जुलाई, 2022 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत 45,999 रुपये है। अब ओप्पो ने आने वाले नए हाउस ऑफ ड्रैगन लिमिटेड एडिशन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी देना शुरू कर दिया है। आपको बताते हैं ओप्पो रेनो 8 प्रो के लिमिटेड एडिशन से जुड़ी हर जानकारी…
Oppo Reno 8 Pro 5G House of the Dragon Limited Edition Details
ओप्पो रेनो 8 प्रो 5G हाउस ऑफ ड्रैगन लिमिटेड एडिशन में सभी स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड रेनो 8 प्रो वाले ही हैं। हालांकि, इसके साथ House Targaryen Phone Cover मिलेगा जो ग्लॉसी गोल्डन फिनिश में फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है।
रेनो 8 प्रो लिमिटेड एडिशन बॉक्स के अंदर कंपनी ने एक ड्रैगन ऐग कनेक्टेबल, एक ड्रैगन सिम इजेक्ट पिन और एक ड्रैगन ऐम्बलेम फोन होल्डर व Targaryen Sigil कीचेन दिया है।
Oppo Reno 8 Pro 5G House of the Dragon Limited Edition specifications
ओप्पो रेनो 8 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हैंडसेट की मोटाई 7.3 मिलीमीटर और वज़न करीब 183 ग्राम है। इस हैंडसेट को बनाने में ऐल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।
ओप्पो रेनो 8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12. के साथ आता है।
ओप्पो रेनो 8 प्रो में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरे से 30fps पर 4K UHD में रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिए गए हैं। रेनो 8 प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेनो 8 प्रो हाउस ऑफ द ड्रैगन लिमिटेड एडिशन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।